Dailynews

कुंभ स्पेशल ट्रेन को स्टेशन पर छोड़कर भागा लोको पॉयलट

Share News
1 / 100

वाराणसी, 16 घंटे से लगातार ड्यूटी कर रहा हूं। अब मैं थक चुका हूं। मुझसे अब ट्रेन नहीं चल पाएगी। इसलिए मैं ट्रेन को छोड़कर जा रहा हूं। मुझे माफ कर देना।”

ये बयान एक लोको पॉयलट का है। उसने आज अपने अधिकारी को मैसेज भेजकर अपनी आपबीती बताई। आइए आपको विस्तार से बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

दरअसल प्रयागराज से वाराणसी के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। आज दोपहर में ट्रेन संख्या -0537 मिर्जापुर के निगतपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लेकर पहुंची। उसमें लोको पॉयलट नत्थू लाल था। उसने ट्रेन को खड़ी करने के बाद करीब 1 बजे रेलवे के कंट्रोल रूम में फोन किया। स्टेशन अधिकारी से बोला- बीते 16 घंटे से लगातार ड्यूटी कर रहा हूं। अब मैं थक चुका हूं। मुझसे अब ट्रेन नहीं चल पाएगी। इसलिए मैं छोड़कर जा रहा हूं। मुझे माफ कर देना। ट्रेन जब काफी देर तक निगतपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही तो यात्री परेशान हो गए। उन्होंने ट्रेन रुकने का कारण पता करना चाहा लेकिन कोई जानकारी मिली। ट्रेन के अंदर यात्री खचाखच भरे थे। सीट छोड़कर जाने पर मारपीट की नौबत आ गई। उन्होंने स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया।

इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों ने फौरन अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी पीयूष मोर्डिया को दी। उन्होंने फौरन मिर्जापुर के एसपी से बात की। उनको पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके बाद निगतपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स भेजी गई। पुलिस ने यात्रियों से बात कर उन्हें समझाया। जिसके बाद यात्री शांत हुए। 2 घंटे बाद जब दूसरा लोको पॉयलट भेजा गया। करीब साढ़े 3 बजे ट्रेन तीर्थयात्रियों को लेकर वाराणसी जंक्शन के लिए रवाना हुई। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *