google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

सुल्तानपुर : छात्रा से गैंगरेप का आरोपी आजम ढेर

यूपी के सुल्तानपुर में एक लाख का इनामी बदमाश आजम खां उर्फ तालिब एनकाउंटर में ढेर हो गया। पुलिस को इनपुट मिला था कि आजम (26) किसी वारदात की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने लंभुआ के दियरा पुल पर घेराबंदी की।

बाइक से आते दिखने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आजम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसे लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

आजम पर गैंगरेप समेत कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज थे। सभी मुकदमे लखीमपुर खीरी और गोला में दर्ज हैं। आजम लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र का रहने वाला था। लंबे समय से फरार चल रहा था। यूपी में 100 दिन में 15वां बदमाश एनकाउंटर में ढेर हुआ है। इस हिसाब से यूपी पुलिस औसतन हर हफ्ते एक एनकाउंटर कर रही है।

  1. सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी पुलिस ने ऑपरेशन चलाया: सुल्तानपुर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि थाना लंभुआ क्षेत्र में एक खतरनाक अपराधी तालिब उर्फ आजम खां पुत्र गफ्फार खां निवासी गौरिया, थाना फरधान, जनपद खीरी की गतिविधियों का पता चला। तुरंत ही सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी पुलिस ने मिलकर इलाके की घेराबंदी की।
  2. पुलिस पर फायरिंग, जवाबी एक्शन में गोली लगी, फिर मौत: इस दौरान अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। आजम को गोली लगी। वो घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर 1 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित था। पूरे मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

अब बदमाश तालिब के बारे में जान लीजिए…

  • तालिब के पिता गफ्फार ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी से उसके दो बेटे थे- वहाब और गुड्डू। दूसरी पत्नी से तालिब और उसकी दो बहनें हैं। दोनों बहनों में से एक की शादी गांव में ही हुई, जबकि दूसरी बहन अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। तालिब ने लव मैरिज की थी। उसकी 2 साल की एक बेटी भी है।
  • ग्रामीणों के मुताबिक, तालिब ने गांव में कई लड़कों को बिगाड़ दिया था। पहले परिवार मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करता था, लेकिन तालिब के अपराध की दुनिया में बढ़ने और सक्रिय होने के बाद वह पास-पड़ोस के लोगों को भी अपराध में शामिल होने के लिए पैसा देता था।
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *