सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बेखौफ गोवंश तस्करी, 2 दिन में 57 पशु बरामद
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गोवंश तस्करी का नया केंद्र बन गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए बना यह मार्ग अब अपराधियों का पसंदीदा रूट बन चुका है। पिछले तीन महीनों में यहां चार बार गोवंश से भरे वाहन पकड़े गए हैं।
रविवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 147 पर बिरसिंहपुर गांव के पास पुलिस ने एक कंटेनर को रोका। चालक पुलिस को देखकर डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में भाग निकला। टायर फटने से वाहन रुक गया और चालक मौके से फरार हो गया। कंटेनर से 25 गोवंश बरामद किए गए।
इससे एक दिन पहले जयसिंहपुर के टांडा-बांदा नेशनल हाईवे पर एक और कंटेनर पकड़ा गया। इससे 32 गोवंश बरामद हुए, जिनमें तीन घायल थे। दोनों मामलों की सूचना गाजियाबाद के गौरक्षक सुमित शर्मा ने दी। दिसंबर में दोस्तपुर थानाक्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से 25 गोवंश (14 सांड और 11 गायें) बरामद किए गए। पिछले साल फरवरी में धनपतगंज में एक ट्रक पलटने से 5 गोवंश की मौत हो गई और 13 घायल हुए। इसी माह में एक अन्य ट्रक से 22 गोवंश बरामद हुए, जिनमें 2 की मौत हो चुकी थी।