सुल्तानपुर : व्यापारियों ने बिजली दरों में बढ़ोतरी पर किया प्रदर्शन
सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनीष साहू के नेतृत्व में गुरुवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया।
व्यापारियों ने प्रदेश में हो रही बिजली कटौती और उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित लगभग 45 प्रतिशत बिजली दर वृद्धि का विरोध किया। उन्होंने फिक्स चार्ज को समाप्त करने की भी मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रस्तावित बिजली दरें वर्तमान दरों से लगभग डेढ़ गुना अधिक हो जाएंगी। इससे मध्यम वर्ग और निम्न वर्गीय परिवारों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। गरीबी रेखा के नीचे आने वाले उपभोक्ताओं को 3 रुपए की जगह 4 रुपए प्रति यूनिट देना होगा।
व्यापारियों ने स्मार्ट मीटर की समस्या भी उठाई। उनका कहना है कि ये मीटर 4.5 गुना अधिक रीडिंग दे रहे हैं। चेक मीटर में भी इन्हें गलत पाया गया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली दोनों कंपनियां पहले से ही गोवा में ब्लैक लिस्टेड हैं।
व्यापारियों ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा बनिया समाज पर की गई टिप्पणी का भी विरोध किया। उनका कहना है कि यह टिप्पणी सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने वाली है। व्यापारी वर्ग प्रधानमंत्री की विकसित और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को मजबूत करने में कार्य कर रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री सतनाम सिंह बग्गा, जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ कसौधन, जिला उपाध्यक्ष आत्मजीत सिंह टीटू, जिला मंत्री अजय सिंह फौजी, अजय वर्मा, शचीन्द्र शुक्ला, फूलचंद अग्रहरि, जिला संगठन महामंत्री संजय कुमार गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष मोहित साहू सहित दर्जन भर व्यापारी उपस्थित थे।