Dailynews

स्वाति मालीवाल केस: बिभव से इन 23 सवालों के जवाब जानने में जुटी दिल्ली पुलिस? 

Share News

दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दोपहर में मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया. एक दिन पहले, मालीवाल ने तीस हजारी अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था.

मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने गयी थीं तब उनके सहयोगी कुमार ने उनपर पूरी ताकत से प्रहार किया, उन्हें थप्पड़ मारा तथा छाती एवं पेट पर लात से मारा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार को शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया गया, जहां वह सुबह केजरीवाल से मिलने गये थे.

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार से घटना वाले दिन को लेकर 20 से ज्यादा सवाल पूछे और उनसे अलग-अलग जानकारी मांगी. ये है बिभव कुमार से पूछे गए संभावित सवाल:

1. स्वाति मालीवाल कितने बजे सीएम आवास पहुंचीं?
2. आपको किसने जानकारी दी कि स्वाति मालीवाल सीएम आवास में हैं?
3. आप उस वक़्त कहाँ थे?
4. आप सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव हैं, ऐसे में क्या स्वाति मालीवाल ने सीएम से मिलने से पहले सीएम ऑफिस से अपॉइंटमेंट लिया था या फिर खुद के आने की जानकारी दी थी?
5. आप जब ड्राइंग रूम में पहुँचे, तो वहां कौन-कौन था?
6. वहां पहुँचते ही आपके और स्वाति के बीच क्या बात हुई?
7. उस वक़्त स्वाति मालीवाल ड्राइंग रूम में कहां बैठी थीं?
8. क्या आपके और स्वाति के बीच वहां झगड़ा हुआ? अगर हुआ तो वजह क्या थी?
9. क्या आपने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया था?
10. क्या आपने स्वाति मालीवाल को थप्पड़ मारा और उनका सिर सेंटर टेबल पर मारा?
11. क्या आपने उनकी शर्ट खींची और उन्हें लात मारी?
12. आप दोनों के बीच ये बहस कितनी देर तक चली?
13. क्या सीएम आवास की सिक्योरिटी को आपने ड्राइंग रूम में बुलाया या फिर शोर सुनकर वो खुद वहां पहुंची?
14. क्या उस वक़्त सीएम अरविंद केजरीवाल भी बंगले के अंदर मौजूद थे?
15. क्या आपने इस बात की जानकारी तुरंत सीएम अरविंद केजरीवाल को दी?
16. बंगले पर उस वक़्त कौन-कौन मौजूद था?
17. जो वीडियो आपकी तरफ से जारी किया गया क्या उस 52 सेकंड के अलावा आपके पास कुछ और मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग हैं?
18. स्वाति ने जब 112 नम्बर पर कॉल किया क्या उस वक़्त आप मौके पर मौजूद थे?
19. अगर स्वाति मालीवाल जबरन सीएम आवास में घुस रही थीं तो आपकी या फिर सीएम आवास की तरफ से पुलिस कॉल क्यों नहीं की गई?
20. घटना के बाद आप कहाँ-कहाँ गए और किसके साथ मौजूद थे?
21. आपने इतने दिनों बाद शिकायत क्यों की? यानि शिकायत में देरी क्यों की?
22. आपको जब पता चला कि आपके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है तो आपने संबंधित थाने या पुलिस टीम से संपर्क क्यों नहीं किया?
23. क्या घटना के बाद आपने स्वाति मालीवाल से सम्पर्क करने की कोशिश की?

इस बीच, घटना के दिन का मालीवाल का एक और कथित वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक महिला सुरक्षाकर्मी मालीवाल को हाथ पकड़कर केजरीवाल के आवास से बाहर ले जाती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन जैसे ही वे मुख्य द्वार से बाहर निकलती हैं, मालीवाल अपना हाथ छुड़ा लेती हैं.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शुक्रवार को मालीवाल की चिकित्सकीय जांच की गई. ‘मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट’ (एमएलसी) के अनुसार, मालीवाल के “बाएं पैर के पिछले हिस्से में लगभग तीन गुना दो सेंटीमीटर आकार के और दायीं आंख के नीचे गाल पर लगभग दो गुना दो सेंटीमीटर आकार के चोट के निशान हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *