संस्कार केंद्र के बच्चों को रोटरी क्लब के सहयोग से स्वेटर वितरित किए
सेवा भारती द्वारा संचालित संघ कार्यालय संस्कार केंद्र और ढोरी मोहल्ला संस्कार केंद्र के बच्चों को रोटरी क्लब के सहयोग से 92 बच्चों को गरम स्वेटर और जुराब वितरित किए गए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य विधिक परिषद के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ रहे, आरएसएस के विभाग प्रचारक विकास भाई साहब की गरिमामयी उपस्थिति रही मुख्य अतिथि शिव किशोर गौड़ ने कहा कि अगर किसी को संस्कार सीखने है तो वो संघ की शाखा मैं चला जाएए मैं तन मन धन से सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सामाजिक कामों के लिए रात दिन तयार हू, विभाग प्रचारक विकास जी ने कहा जहा भी किसी आपदा मैं संघ की जरूरत होती है सेवा भारती के कार्य कर्ता वहां खड़े मिलते हैए सामाजिक परिवर्तन मैं सेवा भारती का अहम रोल हैए सेवा भारती के जिलाध्यक्ष अविनाश जंलंस ने कहा कि सेवा भारती सेवा बस्तियों मैं कार्य करती है, जहां सबसे ज्यादा काम की जरूरत है कार्य क्रम मैं मुख्य रूप से सर वचन जी ;विभाग सेवा प्रमुखद्ध, मनीश गुप्ता, मुकुट लाल, जगत नारायण, रोटरी क्लब से निखिल पोद्दार, राजा गर्ग, सचिव रोहित अग्रवाल, तरुण बंसल, एडवोकेट राजेश शर्मा, कपिल मित्तल, कृष्ण कुमार सैनी, प्रवीण शर्मा, जगदीश सैनी, संजीव, भूपेंद्र चौधरी, प्रेम प्रकाश अरोरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे

