सावन कृपाल रूहानी मिशन का यंग एडल्ट्स सम्मेलन का आयोजन
खुर्जा, मौजूदा सरकार संत राजिन्दर सिंह महाराज जी की अपार दया मेहर से दिनांक 25.01.2026 दिन रविवार को सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा खुर्जा के संत राजिंदर आश्रम में एक दिवसीय यंग एडल्ट्स सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
जिसका शुभारंभ ज़ोन यू पी ११ के इंचार्ज श्री अनिल दुआ जी व हेड क्वार्टर की टीम , ज़ोन ११ की यंग एडल्ट्स की ज़ोन कॉर्डिनेटर तथा खुर्जा शाखा के कमेटी के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया । सम्मेलन में कुल 15 सेंटर्स से लगभग 100 सदस्यों ने भाग लिया । इस सम्मेलन में निष्काम सेवा के महत्व पर चर्चा की गई ।सदस्यों को मैडिटेशन मैराथन नामक प्रतियोगिता में भाग लेने का भी अवसर मिला जिनके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया ।
ज़ोन इंचार्ज श्री अनिल दुआ जी ने सभी को आशीर्वचन देकर संबोधित किया । अंत में शिविर में उपस्थित सभी सदस्यों को उपहार व प्रसाद वितरित किया गया ।

