पैसे वापस मांगने पर पीड़ित महिला को जान से मारने की मिल रही धमकी
फतेहपुर (मनीष तिवारी), जनपद के थाना हुसैनगंज क्षेत्र के अंतर्गत सहमापुर गांव की निवासिनी आशा पत्नी जितेंद्र सिंह जिनका स्थाई पता हाउस नंबर 116 बी सिखिला मंगलपुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात का है उन्होंने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि 25.08.2023 को उसके गांव के अशोक कुमार सिंह पुत्र रामराज ने ₹300000 उधार लेने की मांग किया जिसमें उसने कहा कि मुझे दिनेश कुमार पुत्र त्रिवेणी से जमीन अर्थात खेत बैनामा करवाना है इसलिए मुझे रुपया दे दो और मैं चार-पांच माह में तुम्हारे पूरे पैसे वापस कर दूंगा जिस पर अशोक कुमार सिंह पर विश्वास करते हुए पीड़ित महिला ने ₹50000 नगद व 100 कुंटल धान दिया। अशोक ने धान ₹2170 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचकर 2,17,000 हजार रुपए प्राप्त किया पीड़ित ने बताया कि उक्त के द्वारा अपनी जमीन का बैनामा दिनांक 15_08-2023 कों कराय थां