google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Health

पुरुषों की सेक्स पावर को घटाती है यह खट्टी चीज!

खाने-पीने की चीजों के शौकीन लोगों को अक्सर चटपटा खाना काफी पसंद होता है, लेकिन उस खाने की चीज को चटपटा बनाने के लिए मीठा और खट्टा दोनों का इस्तेमाल होता है. उनमें कई चीजें शामिल हैं, जैसे कुछ लोगों को पानी पुरी खाना पसंद होता है, तो कुछ लोग फास्ट फूड के साथ भी खटाई खाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पुरुषों के लिए खटाई खाना कितना नुकसानदायक है. पुरुषों के लिए खटाई का सेवन करना बेहद खतरनाक हो सकता है.

पुरुषों के लिए ज़्यादा खटाई खाना पाचन संबंधी समस्याएं (एसिडिटी, गैस), पेट में जलन, जोड़ों के दर्द और हार्मोनल असंतुलन (खासकर टेस्टोस्टेरोन कम होना) बढ़ा सकता है, जिससे ऊर्जा और यौन क्षमता प्रभावित हो सकती है. दांतों और बालों पर भी इसका असर पड़ सकता है, इसलिए खटाई का सेवन पुरुषों को नाम मात्र करना चाहिए. खासकर यदि पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या हो और आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से भी कुछ मौकों पर खटाई से परहेज की सलाह दी जाती है. आजकल की युवा पीढ़ी में ज्यादा खटाई का इस्तेमाल उनकी शुक्राणु शक्ति को कमजोर कर रहा है. पुरुषों के लिए खटाई वैसे तो वर्जित है, खासकर यंग एज के लड़कों के लिए जो 15 से 20 साल की उम्र के हैं, क्योंकि खटाई किसी भी तरीके की हो, खासकर इमली की खटाई हो, यह पुरुषों की जो पौरुष शक्ति, जिसे हम प्रजनन शक्ति भी कहते हैं, उसको कम करता है. इसकी वजह से अगर कोई व्यक्ति ज्यादा खटाई का सेवन करता है, इमली का सेवन करता है तो उसके जो शुक्राणु हैं, उनकी संख्या में कमी आ सकती है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *