दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड ने की तलाशी
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका के CRPF पब्लिक स्कूल में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दोनों स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। जैसे ही ये जानकारी मिली, दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। दोनों स्कूलों में बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। छात्रों और स्टाफ को तुरंत स्कूल से बाहर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। पुलिस और जांच टीमों ने स्कूल कैंपस की गहराई से तलाशी ली, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
ईमेल से दी धमकी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों स्कूलों को सोमवार सुबह एक ईमेल मिला, जिसमें स्कूल परिसर में बम रखे जाने की बात कही गई थी। एक स्कूल चाणक्यपुरी इलाके में है और दूसरा द्वारका में। ईमेल मिलने के बाद द्वारका नॉर्थ थाना क्षेत्र में सबसे पहले पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। इसके बाद लोकल पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पीसीआर टीम मौके पर पहुंची।
साइबर सेल जांच में जुटी
इस धमकी के पीछे किसका हाथ है, यह पता लगाने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स ईमेल के सोर्स और IP एड्रेस की जांच कर रहे हैं। साथ ही दोनों स्कूलों की सुरक्षा और निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
पहले भी मिल चुकी हैं फर्जी धमकियां
दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकियां मिलना कोई नई बात नहीं है। मई 2024 में दिल्ली-एनसीआर के लगभग 100 स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी (होक्स) निकले। इसके अलावा 9 दिसंबर 2024 को भी 40 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली थी, लेकिन उन मामलों में भी कोई विस्फोटक नहीं मिला था।
फिलहाल स्थिति सामान्य
फिलहाल दोनों स्कूलों में तलाशी पूरी हो चुकी है और कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं मिला है।
हालांकि, पुलिस इस मामले को हल्के में नहीं ले रही और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटी हैं।