google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

रूस में पुल गिरने से पटरी से उतरी ट्रेन, 7 की मौत, 30 हुए घायल

मॉस्को : रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भयावह हादसे में कम से कम सात लोगों की जान चली गई, जब एक रेलवे पुल अचानक गिर गया. यह घटना पिल्शिनो और व्योगोनिची स्टेशनों के बीच स्थानीय समय के मुताबिक रात 10:44 बजे हुई. हादसा उस समय हुआ जब एक यात्री ट्रेन उस ट्रैक से गुजर रही थी, जिस पर पुल बना हुआ था.

ब्रायंस्क इलाके के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने अपने टेलीग्राम चैनल पर जानकारी देते हुए बताया कि ‘रेलवे ट्रैक पर पुल गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है. 30 घायल यात्रियों को पास के अलग-अलग चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.’

मॉस्को रेलवे ने इस दुर्घटना को अवैध हस्तक्षेप का परिणाम बताया है. कंपनी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब एक पुल का हिस्सा गिर पड़ा. इस मलबे से टकराकर क्लिमोव और मॉस्को के बीच चल रही एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि कंपनी का कहना है कि इस दुर्घटना का अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. घटना स्थल से सामने आई तस्वीरों में पुल का मलबा, क्षतिग्रस्त ट्रेन और प्रभावित वाहन दिखाई दे रहे हैं. बचाव कर्मी पूरी रात राहत और बचाव कार्य में लगे रहे.

यह आपदा यूक्रेनी सीमा से लगभग 100 किलोमीटर यानि 62 मील की दूरी पर घटी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और अवैध गतिविधियों को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल जांच एजेंसियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है. रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों RIA और TASS ने बताया कि मृतकों में ट्रेन का ड्राइवर भी शामिल है. इंडिपेंडेंट टेलीग्राम चैनल बाजा और शॉट ये भी दावा कर रहे हैं कि हो सकता है कि पुल को उड़ाया गया हो. यूक्रेन की ओर से इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. आपको बता दें कि ब्रांस्क वही इलाका है, जहां यूक्रेन की ओर से ड्रोन हमले और गोलीबारी की जाती रही है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *