उल्लू ऐप का शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवादों में घिरा.
मुंबई. उल्लू ऐप का रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवादों में घिरा हुआ है. शो टीजर, प्रोमो और वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसमें कई ऐसे कंटेंट हैं, जो महिलाओं का अपमान करते हैं. यौन शोषण को बढ़ावा देते हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में एजाज खान और उल्लू ऐप के एसईओ को नोटिस भेजा है और 9 मई को तलब किया है. यहां हम आपको इस शो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. इसमें क्या-क्या होता है? एलिमिनेशन प्रोसेस क्या है. कैसे विवादों में आया?
हाउस अरेस्ट उल्लू एप का एक रियलिटी शो है, जिसे एजाज खान होस्ट कर रहे हैं. शो में कई 8-10 कंटेंस्टेंट्स हैं, जिनमें से 5 लड़कियां हैं. यह शो 18 अप्रैल से उल्लू एप पर ऑन एयर हुआ है. ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सारिका सालुंखे जैसी उल्लु ऐप पर आने वाले बोल्ड रोल निभाने वाली कई एक्ट्रेसेज बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल हुई हैं. यह एक नॉन-फिक्शन कैटेगरी वाला शो है, जिसमें ड्रामा और बोल्ड, अनफ़िल्टर्ड कंटेंट शामिल है.
‘हाउस अरेस्ट’ बिग बॉस की तरह ही है किए शो जिसमें कई कंटेस्टेंट्स एक घर में हैं. अब तक आए एपिसोड्स में सभी कंटेस्टेंट्स को अजीबो-गरीब और अश्लील टास्क करते हुए देखा गया. शो के होस्ट एजाजन खान भी कंटेस्टेंट्स को अश्वलील टास्क करने के लिए देते हैं. लड़कें-लड़कियां ज्यादा शॉर्ट्स में और सेमी न्यूड दिखी हैं. शो में टास्क पूरा नहीं करने वाले कंटेस्टेंट्स और अन्य को-कंटेस्टेंट्स की वोटिंग के आधार पर बाहर एलिमिनेट किया जाता है. हाउस अरेस्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिय पर वायरल हो रहे हैं. इनमें एक वीडियो में एजाज खान कामसूत्र से जुड़े पोज के बारे में बात कर रहे हैं. साथ ही कंटेस्टेंट्स को सेक्स पॉजिशन बताने के बारे में बोल रहे हैं. जब कुछ कंटेस्टेंट्स कहते हैं कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो अन्य को-कंटेस्टेंट्स को वह पॉजिशंस बताने के लिए कहते हैं.
इसके अलावा, शो का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अलग-अलग योग पॉजिशंस में मेल और फीमेल कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आते हैं. एक और टास्क के दौरान लड़कियों को अपने कपड़े उतारने के लिए कहा जाता है. इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो लोगों ने इसे इंडियाज गॉट लैटेंट भी ज्यादा वाहियात बताया और शो के खिलाफ लीगल एक्शन की मांग की. इस शो पर कांग्रेस की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, बीजेपी नेता निशिकांत दुबे समेत कई नेता प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस पर जवाब मांगा है.