दिल्ली में ‘महिला समृद्धि योजना’ का ऐलान 8 मार्च को पूरा करने जा रही हैं
दिल्ली. दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. यहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी सरकार का सबसे बड़ा वादा पूरा करने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ‘महिला समृद्धि योजना’ शुरू करने का ऐलान कर सकती है. इस योजना के तहत राजधानी दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी इस खास मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक भव्य सम्मेलन आयोजित करने जा रही है, जहां राजधानी की 5000 महिलाएं शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम
दिल्ली महिला 2500 रुपये योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. सरकार का मानना है कि इस वित्तीय सहायता से महिलाओं की आजीविका में सुधार आएगा और वे अपनी जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगी.
सूत्रों के अनुसार, इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आती हैं. इस योजना को लेकर दिल्ली की महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और वे इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मान रही हैं.