UP News: यूपी सरकार महिलाओं को देने जा रही बड़ी खुशखबरी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश की 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों में नि:शुल्क बस यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने पर विचार किया जा रहा है. शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के समरपाल सिंह के एक प्रश्न के उत्तर में दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश की 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों में निशुल्क बस यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने पर विचार किया जा रहा है.
समरपाल के पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा, ”2022 के विधानसभा चुनाव में 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का संकल्प लिया गया था और उसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है और प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि रक्षा-बंधन पर दो-दो दिन तक महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है, और जहां तक छात्राओं का प्रश्न है, छात्र-छात्राओं को एक वर्ष के पास पर 70 प्रतिशत तक छूट दी जाती है.