google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

USA Fire: लॉस एंजिलिस शहर के जंगलों की आग का नहीं थम रहा तांडव

5 / 100 SEO Score

दिल्ली । अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है जबकि कम से कम 10 हजार मकान, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर राख हो चुकी हैं।  

अधिकारियों ने कैनेथ नामक नयी जगह पर आग लगने और तेजी से फैलने के बाद लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश को ज्यादा तवज्जो देने का अनुरोध किया। कैनेथ में बृहस्पतिवार को लगनी शुरू हुई आग तेजी से फैलते हुए पड़ोसी वेंचुरा कांउटी तक पहुंच गई। कैनेथ आग से बचने के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर स्थित है।

कई बड़ी हस्तियों की मकान जलकर खाक, पलायन का सिलसिला जारी

हवाओं की गति कम होने और राज्य के बाहर से आए अग्निशमन कर्मियों की मदद से विनाशकारी आग पर सफलतापूर्वक काबू पाने के संकेत मिलने के बाद अधिकारियों में उम्मीद जगी थी। आग के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बैस ने कहा, “हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग तेजी से फैलेगी।” उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराते हुए कहा कि बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक तेज हवाएं चलेंगी।

अमरीका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आस-पास लगी भीषण आग में हॉलीवुड एक्टर्स के करोड़ों के घर जलकर खाक हो गए हैं। इनमें बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत कई हस्तियों के नाम शामिल हैं। क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने बुधवार को एक बयान जारी करके बताया कि पेसिफिक पेलिसेड्स के पास उनका 45 वर्ष पुराना घर बर्बाद हो चुका है। 

कई प्रीमियर और पुरस्कार कार्यक्रम रद
आग के कारण ‘बैटर मैन’ और ‘द लास्ट शोगर्ल’ के प्रीमियर रद कर दिए गए। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नामांकन की घोषणा लाइव कार्यक्रम के बजाय प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई और एएफआई अवार्ड्स जैसे सप्ताहांत के कार्यक्रमों को भी रद किया जा चुका है। ऑस्कर नामांकन भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह 19 जनवरी को होगा।यह एक वास्तविक 

आपदा: डोनाल्ड ट्रम्प
अमरीक के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कैलिफोर्निया के ट्रुथ सोशल पर कहा, ‘अब अंतिम कीमत चुकाई जा रही है। मैं मांग करूंगा कि यह अक्षम गवर्नर कैलिफोर्निया में सुंदर, स्वच्छ, ताजे पानी को बहने दे, इसके लिए वह जिम्मेदार है। इन सबके अलावा, फायर हाइड्रेंट के लिए पानी नहीं है, न ही अग्निशमन विमानों के लिए। यह एक वास्तविक आपदा है।’


जो बाइडेन ने रद की इटली की यात्रा 
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जंगल में लगी आग पर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इटली की अपनी निर्धारित यात्रा रद करने का निर्णय लिया है। बाइडेन ने एक्स पर कहा, ‘हम दक्षिणी कैलिफोर्निया की आग को रोकने और पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए कुछ भी और सब कुछ करने के लिए तैयार हैं।

5 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *