google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Politics

बिहार चुनाव की कब होगी घोषणा, कितने चरण में वोटिंग, कब-कब मतदान? 

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में इसकी तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव आयोग ने SIR के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन पूरा कर लिया है और अब चुनावी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है. माना जा रहा है कि बिहार में इस बार दो या तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा.

चुनाव आयोग धार्मिक त्योहारों के बाद ही चुनाव की तारीखें तय करेगा. इसलिए दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद चुनाव की घोषणा होगी, जबकि मतदान की तारीखें छठ पूजा के बाद रखी जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक, मतदान नवंबर महीने में होगा और 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना की जा सकती है.

वहीं, आयोग ने साफ कर दिया है कि 22 नवंबर की डेडलाइन से पहले बिहार में पूरे चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कर लिया जाएगा. राजनीतिक दलों ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है.

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सियासी दल अपनी ताकत दिखाने में जुट गए हैं. राज्य की दो बड़ी राजनीतिक ताकतें एनडीए (NDA) और महागठबंधन आमने-सामने हैं. आइए देखते हैं, दोनों गठबंधनों के पास कितनी सीटें हैं.

एनडीए (NDA) का हाल:

  • जनता दल यूनाइटेड (JDU) – करीब 102 सीटें

भारतीय जनता पार्टी (BJP) – करीब 101 सीटें

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(RV)] – करीब 20 सीटें

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM-S) – करीब 10 सीटें

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) – करीब 10 सीटें

महागठबंधन का हाल:

  • राष्ट्रीय जनता दल (RJD) – करीब 75 सीटें

कांग्रेस (INC) – करीब 27 सीटें

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) – करीब 16 सीटें

सीपीआई (मार्क्सवादी) – करीब 9 सीटें

अन्य सहयोगी दल – करीब 26 सीटें

महागठबंधन के खाते में इस समय लगभग 153 सीटें हैं.

नतीजा क्या बताता है?
फिलहाल NDA के पास बहुमत है और राज्य में उनकी पकड़ मजबूत मानी जा रही है. वहीं, महागठबंधन भी करीब 153 सीटों के साथ एक बड़ी ताकत के रूप में खड़ा है. इससे साफ है कि 2025 का चुनाव सीधा मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच होने वाला है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *