अलीगढ़ में TVS शोरूम मालिक की बस पर चढ़ते समय बरसाईं गोलियां, पिता बोले- महामंडलेश्वर ने मरवाया
अलीगढ़ में शुक्रवार देर रात टीवीएस शोरूम मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए दो बदमाशों ने शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपने पिता और चचेरे भाई के साथ गांव जाने के लिए बस पर सवार हो रहे थे।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने हत्या के लिए महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय को जिम्मेदार ठहराया। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
अभिषेक गुप्ता (25) हाथरस के सिकंदराराऊ के गांव कचौरा के रहने वाले थे। उन्होंने 25 अगस्त को अलीगढ़ के खैर में टीवीएस बाइक का शोरूम खोला था। उनके पिता नीरज गुप्ता आढ़त का काम करते थे। शुक्रवार को अभिषेक के पिता नीरज और चचेरा भाई जीतू अलीगढ़ आए हुए थे। रात में शोरूम बंद करने के बाद तीनों अपने गांव के लिए निकले थे।
खैर से वह रात करीब 9.30 बजे खेरेश्वर मंदिर चौराहे पहुंचे। यहां से हाथरस की बस में बैठ रहे थे। पिता नीरज और भाई जीतू बस में चढ़ गए थे। अभिषेक बस में चढ़ ही रहे थे कि पीछे से बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं। उन्हें कई गोलियां लगीं। वह जमीन पर गिर गए।
गोलियों की आवाज सुनकर बस में चीख-पुकार मच गई। लोग बस की सीट के नीचे छिपने लगे। कई लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। लोधा और रोरावर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ प्रथम एएसपी मयंक पाठक भी मौके पर पहुंचे और अभिषेक को अस्पताल भेजा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
घटना के बाद अभिषेक के परिजन और परिचित मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उनका रो-रो कर बुरा हाल था। रोते बिलखते परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मेडिकल कॉलेज से शव को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां शव को मोर्चरी में रखने के दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
अभिषेक के पिता ने आरोप लगाया कि महामंडलेश्वर और उनके पति ने बेटे की हत्या कराई है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा पहले इन दोनों के साथ रहता था। उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद से दोनों लगातार मेरे बेटे को धमकी देते थे और जान से मरवा देने की बात कहते थे। बताया जा रहा है कि उनके बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने महामंडलेश्वर के पति को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए। ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। फिर सीधे हाईवे की ओर भाग गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।
एसएसपी नीरज जादौन ने परिवार के लोगों से बात कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसएसपी ने कहा- पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। तत्काल मुकदमा लिखा जाएगा।