google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

आ गई सर्दी, दिन में धूप रात में ठंडी, जान लें IMD की चेतावनी

सर्दी का एहसास शुरू हो चुका है. मैदानी इलाकों, जैसे दिल्ली-एनसीआर या गंगा के मैदानी क्षेत्रों में सर्दी का एहसास होने लगा है. दिन में चमकीली धूप और हल्की ठंडक वाली हवाओं ने इस बार दीवाली से पहले ही सर्दी का एहसास करा दिया है. मौसम विभाग ने बताया कि इस साल पहाड़ों पर जल्दी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चल रही सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों को समय से पहले कंबल निकालने और एसी-कूलर बंद पर मजबूर कर दिया है. हालांकि, रात में पतले कंबल के अंदर तेज पंखा चला कर सोने का अलग सुखद एहसास है. वहीं, मौसम विभाग साइक्लोन शक्ति के प्रभाव से कर्नाटक और रायलसीमा क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है. तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग ने बताया कि आमतौर पर जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश वाले हिमालय की पहाड़ियों पर अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में पहली बर्फबारी होती है, लेकिन 2025 में बर्फबारी ने समय से पहले दस्तक दे दी. गुलमर्ग की ऊपरी चोटियों पर 2 और 3 अक्टूबर को इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. तब से इस क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है. इस साल उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी जल्दी शुरू हो गई, जिसके वजह से मैदानी हिस्सों में ठंडक का सुखद एहसास हो रहा है.

आज कहां-कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के 10 अक्टूबर के लिए जारी मौसम रिपोर्ट देखें तो भारत का एक बहुत बड़ा हिस्सा ग्रीन या हरा दिख रहा है. इसका मतलब हुआ कि देश में खास मौसमी गतिविधियां होने की संभावना नहीं है. यानी कि बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. वहीं, मौसम विभाग देश के पूर्वी हिस्सों असम से तामिलनाडु में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के बताया कि शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय कोस्टल कर्नाटक, केरल, माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा और तामिलनाडु में बारिश हो सकती है.

वहीं, मौसम विभाग का देश के पश्चिमी हिस्सों जैसे कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बारिश या किसी खास मौसमी घटना की चेतावनी नहीं जारी की गई है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार, 6 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में अच्छी बर्फबारी और बारिश हुई. इसका कारण एक पश्चिमी विक्षोभ जो उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय था और दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन हरियाणा के ऊपर बना हुआ था. इसके अलावा, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भरी हवाओं ने भी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मौसम गतिविधियों को और तेज कर दिया, जिससे उत्तरी मैदानी इलाकों में गरज-चमक और बारिश हुई.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *