बुलंदशहर में कार में पकड़ी गई महिला ने प्रधान समेत 6 पर कराई FIR
बुलंदशहर में भाजपा नेता के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला ने FIR दर्ज कराई है। महिला ने पकड़ने वाले गांव के प्रधान समेत 6 लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट और रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला ने कहा-आरोपी जबरदस्ती उन्हें श्मशान ले गए। भाजपा नेता राहुल की जबरन पैंट उतरवा दी।
विरोध करने पर सबने हमें मारा-पीटा। फिर हमारे आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपए वसूले। अब 3 लाख रुपए और मांग रहे थे। जब हमने पैसे देने से इनकार किया, तो वीडियो वायरल कर दिए।
दरअसल, शनिवार को अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि और महिला का एक वीडियो सामने आया था। इसमें दिख रहा है कि भाजपा नेता को लोगों ने कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।भीड़ देखकर भाजपा नेता अंडरगारमेंट्स में कार से बाहर निकला। मोबाइल कैमरा ऑन देखकर लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। साथ में मौजूद शादीशुदा महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती रही।
मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावन स्थित श्मशान का है। वीडियो दिसंबर 2024 का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद महिला ने गांव प्रधान उमेश, छोटेलाल शर्मा और शिकारपुर गांव के ललित समेत 6 लोगों के खिलाफ सलेमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
7-8 महीने पहले की बात है। मैं और राहुल वाल्मीकि कैलावन गांव के पास कार में बैठे थे, तभी गांव के छोटेलाल और उमेश अपने तीन साथियों के साथ आ गए। तीनों ने राहुल वाल्मीकि को जातिसूचक गालियां दीं। जबरन कार का दरवाजा खुलवाकर हमें बाहर निकाला और अशब्द कहे।
गाली-गलौज करते हुए हमें श्मशान घाट के पास ले गए। ये सभी मेरे साथ गलत काम करना चाहते थे। इन लोगों ने राहुल की पैंट उतरवा दी। विरोध करने पर सबने हमें मारा-पीटा। फिर हमारी हालत खराब करके हमारे आपत्तिजनक वीडियो बना लिए।
इसके बाद से ये लोग वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हमसे मोटी रकम मांगते रहे। डर के कारण हमने डेढ़ लाख रुपए इन्हें किश्तों में दिए। इसके बाद ये लोग 3 लाख रुपए और मांगने लगे। जब हमने पैसे देने से इनकार किया, तो 11 जुलाई 2025 को इन्होंने वीडियो वायरल कर दिए।
8 जुलाई को भी इन्होंने मुझे धमकाया था। राहुल वाल्मीकि भी पिछले 6 दिन से लापता है। मुझे शक है कि इन लोगों ने उसके साथ कोई अनहोनी की है। ये लोग मेरे और राहुल के परिवार के साथ भी कुछ कर सकते हैं। हमें इनसे जान का खतरा है। उमेश, छोटेलाल और ललित पर कार्रवाई कर हमें सुरक्षा दी जाए।