बेसहारा गायों के साथ युवा ने मनाया 34 वा जन्मदिन
भीलवाड़ा (प्रभुलाल लोहार), जिले के किड़िमाल में समाजसेवी डालचंद गुर्जर ने अपने 34वें जन्मदिन पर सवा सौ किलो लापसी बनाकर भीम से गुलाबपुरा नेशनल हाईवे 148 डी पर बेसहारा गायों को खिलाया व 500 रिफ्लेक्टिव बेल्ट बांधी व समाजसेवी डालचंद गुर्जर के साथ सभी मित्रो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया गुर्जर ने बताया कि जिस भी क्षेत्र में रोड़ पर बैठी बेसहारा गायों को रोड़ से हटा कर उनके गले में रिप्लेक्टिव बेल्ट बांध कर मदद के लिए आगे आकर पुण्य का काम करे जिससे रोड़ पर गुजरने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा अंधेरे में गोवंश दिखाई नहीं देने से आई दिन घटना होती रहती हैं जिसको लेकर समाजसेवी डालचंद गुर्जर ने ऐसी पहल रखी इस मौके पर नागौर जयपुर केकड़ी अजमेर भीलवाड़ा सहित कई गौ भक्त व मित्रगण उपस्थित हुए