मौनी अमावस्या के बाद काशी पहुंचे 20 लाख श्रद्धालु, 26 ट्रेनें निरस्त, 5 लाख फंसे
महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु काशी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वाराणसी में इस समय 20 लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद हैं। ट्रेनों के निरस्त होने के कारण पांच लाख से अधिक यात्री फंस गए हैं। ढाई लाख से अधिक लोगों ने यात्रा टाल दी है। दिल्ली, आगरा वंदे भारत समेत 26 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।
इस वक्त कैंट रेलवे स्टेशन पर ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा लोगों को होल्डिंग एरिया में रोका गया है। वहीं गुरुवार सुबह से काशी के 10 घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ पैदल ही बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंच रही हैं।
गोदौलिया से विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट से गंगा द्वार और चौक से विश्वनाथ मंदिर तक करीब 5 किमी लंबी लाइन लगी हुई है। काशी विश्वनाथ धाम में बुधवार रात 1 बजे तक बाबा का दर्शन जारी रहा। प्रशासन के मुताबिक पट बंद होने तक करीब 5.50 लाख भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया।
प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे के बाद कई मेला स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया। वाराणसी में 29 जनवरी को ये ट्रेनें वाराणसी रेलवे स्टेशन नहीं पहुंची, जिससे हजारों लोग फंस गए। पहले बनारस से चलने वाली 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त हुई।
उसके बाद बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस, 05004 गोरखपुर-झूसी कुम्भ विशेष,।05183 गोरखपुर-झूसी कुम्भ विशेष, 05179 गोरखपुर-झूंसी कुम्भ विशेष, 05187 गोरखपुर-झूसी कुम्भ विशेष, 05193 गोरखपुर-झूसी कुम्भ विशेष, गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग कुम्भ विशेष गाड़ी निरस्त होने के कारण हजारों लोगों की यात्रा छूट गई।देर रात वाराणसी पहुंची 60 से अधिक ट्रेनें वाराणसी में देर रात तक 60 से अधिक ट्रेनें प्रयागराज वाराणसी होते हुए गंतव्य को रवाना हुई। स्टेशन पर अधिकारियों संग आरपीएसएफ, सीआरपीएफ, जीआरपी के साथ सिविल पुलिस तैनात थी। वहीं मौनी अमावस्या पर काशी में उमड़े जन सैलाब ने सबको हिलोर दिया।
आला अधिकारी सुबह से देर रात तक व्यवस्था संभालने में लगे रहे। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन जब डीएम पहुंचे, स्टेशन के प्लेटफार्म पर ढाई लाख से अधिक लोग थे। अनहोनी की आशंका को देखते हुए तत्काल प्लेटफार्म से लोगो की भीड़ होल्डिंग एरिया में शिफ्ट कराई गई। लोगों से लगातार अपील की गई कि शांति बनाए रखें और रेलवे के अनाउंसमेंट पर ध्यान दें।
एक हजार लोग हुए बीमार बीते 24 घंटे में एक हजार से अधिक लोगों ने स्टेशन के दोनों तरफ बने मेडिकल कैंप से दवाएं लीं हैं। किसी की तबीयत खराब तो किसी के बदन में दर्द है। कुछ लोगों को उल्टी, घबराहट, सांस फूलने की समस्या है। इन सभी ने दवा ली है। वहीं राजस्थान से 44 लोगों के दल को जिला प्रशासन रेलवे स्टेशन पर लेकर पहुंचा। यह लोग प्रयागराज से वापस आए हैं। बार्डर में मौजूद बस से सभी को काशी लाया गया।