Politics

सीतापुर : यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद गिरफ्तार

Share News
1 / 100

यूपी के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक महिला नेता ने रेप का आरोप लगाया था। गुरुवार को राकेश राठौर सीतापुर में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी अचानक पुलिस वहां पहुंच गई। उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सांसद ने अफसरों से प्रेस कॉफ्रेंस पूरी कर लेने के लिए कहा। हालांकि, पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी। राकेश राठौर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। बुधवार को हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया था। कोर्ट ने कहा था- सांसद सरेंडर करें।

दरअसल, राकेश राठौर पर 15 जनवरी को एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। महिला ने कहा था कि 4 साल से सांसद शादी का झांसा देकर और नेता बनाने की बात कहकर यौन शोषण कर रहे थे।

FIR दर्ज होने के बाद से सांसद अंडर ग्राउंड हो गए थे। गुरुवार को पहली बार वह मीडिया से अपनी बात रखने आए थे। तभी उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

4 जून को 90 हजार से फुंके लोग अब क्या पुलता फूंकेंगे। जो लोग पुतला फूंक रहे हैं, वो लोग थोड़ा अपने लिए सोचें। फुंके हुए लोग मेरा क्या पुतला फूंकेंगे। पुलता फूंकना था तो चुनाव में आ जाते। 90 हजार से हारने के बाद अब क्या पुतला फूंकेंगे। दूसरी बात मैं और कह देता हूं कि कुछ लोग सदस्यता समाप्त करने की मांग करते हैं। धोखे से एक-दो बार सभासद चुने गए लोग सांसदी मिटानी की बात कर रहे हैं। पहले सांसद लिखना सीखें, मिटाने की बात तो दूर है। 15 जनवरी को सीतापुर में तैलिक महासभा से जुड़ी एक महिला नेता ने एसपी चक्रेश मिश्र से मुलाकात की। उन्हें शिकायत पत्र सौंपा। महिला नेता ने आरोप लगाया था कि सांसद ने उससे राजनैतिक करियर बनाने और शादी का झांसा देकर 4 साल तक शारीरिक शोषण किया।

शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने सांसद की कॉल रिकॉर्डिंग सहित कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पुलिस को सौंपे थे। इसके आधार पर 17 जनवरी को कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में केस दर्ज किया गया।

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *