भोपाल. बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान आज से शुरू कर दिया है. आज उसने पहली लिस्ट जारी की. बीजेपी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चुनाव से तीन महीने पहले पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
आज जारी बीजेपी की पहली सूची में मध्य प्रदेश के 39 और छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीद्वारों का नाम है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी लिस्ट में उन सीटों पर फ़ोकस किया है जो पार्टी बीते चुनाव में हारी थी. या दो तीन चुनाव से हार रही थी. यानि ये सीटें कांग्रेस की मज़बूत सीटें मानी जाती हैं. पार्टी संगठन और गृहमंत्री अमित शाह के ज़मीनी फ़ीड बैक के आधार पर ये लिस्ट जारी हुई है.
हारे हुए उम्मीदवारों पर दांव
राऊ से कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी के सामने एक बार फिर मधु वर्मा को मौक़ा मिला है. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य बीता चुनाव हारे थे. इस बार उन्हें फिर गोहद से मौक़ा मिला है. इसी तरह प्रीतम लोधी को पिछोर सीट से टिकट दे दिया गया है. वो उमा भारती के करीबी माने जाते हैं.
छह पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, ओम प्रकाश धुर्वे, ललिता यादव, निर्मला भूरिया, ऐंदल सिंह कंसाना, अंचल सोनकर और नाना भाऊ मोहोड़ को विधानसभा टिकट मिली है. भोपाल से कांग्रेस के गढ़ भोपाल उत्तर से पूर्व मेयर आलोक शर्मा को मौक़ा मिला है, वो एक बार यहाँ से चुनाव हार चुके हैं. भोपाल मध्य से पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह पर दांव लगाया गया है.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के सामने चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को टिकट मिला है. उनके पति IRS हैं और वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं. मीणा तीन वर्ष पहले ब्याहकर राजस्थान से गुना आयीं थीं. वो उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आयीं जब उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा मगर हार गई थीं.