News

7 साल साल बाद धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) पैसेंजर ट्रेन अब फिर से दौड़ने लगी

Share News

भाड़ा 10 रु से बढ़कर 30 रुपया हुआ
चंद्रपुरा से सुबह 7.10, धनबाद से शाम 5.05 खुलेगी ।

धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर (डीसी ट्रेन) 7 साल साल बाद फिर से शुरू हो गयी, ट्रेन संख्या 03331 डीसी ट्रेन चंद्रपुरा स्टेशन से सुबह 7.10 मिनट में खुलकर 9.40 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची. फिर धनबाद स्टेशन से शाम 5.05 बजे यह ट्रेन खुलेगी ।
यह ट्रेन चंद्रपुरा, देवनगर, जमुनियाटांड, फुलवारीटांड, सोनारडीह, कतरासगढ़, सीजुआ, बांसजोरा, बसेरिया, कुसुंडा होते हुए धनबाद आएगी ।
आपको बता दे की डीसी रेलमार्ग पर भूमिगत आग का खतरा बताकर इस ट्रेन को 15 जून 2017 को बंद कर दिया गया था. इसके आलावा इस मार्ग पर एक साथ 26 जोड़ी ट्रेनें बंद हो गई थीं ।


लगातार आंदोलन हुआ, फिर 6 फरवरी 2019 में इस मार्ग पर फिर से रेल सेवा बहाल हुई थी ।
फिर से डीसी ट्रेन चालू होने से यात्री बेहद खुश हैं. इस ट्रेन को चालू कराने की लंबे समय से मांग की जा रही थी ।
भाड़ा की बात कर तो चंद्रपुरा से धनबाद का भाड़ा उस समय ₹10 हुआ करता था लेकिन अब इस ट्रेन का भाड़ा ₹30 हो गया है ।
बहरहाल डीजीएमएस के पदाधिकारी आज भी कहते हैं कि इस लाइन पर भूमिगत आग का खतरा आज भी बरकरार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *