Religion

सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों के पूजन के साथ हिमालय से लाए रूद्राक्षों का होगा अभिषेक

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पावटा सड़क मार्ग पर बने क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पांडवकालिन तीर्थ स्थल विराटनगर के श्री पंच खण्ड पीठ में 7, 8 व 9 मार्च को तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर भक्तों द्वारा सवा लाख पार्थिव शिवलिंगो का पूजन एवं महाभिषेक किया जाएगा। प्रागपौराणिक काल की गुफा में स्थित सवा सात फुट के पाण्डेश्वर शिव भगवान (एकादश रूद्र) का तीनों दिन वैदिक रीति से पूजन, अभिषेक एवं श्रृंगार किया जाएगा। श्री पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेन्द्र महाराज के सानिध्य में होने वाले इस महाभिषेक में गंगोत्री व प्रयागराज से जल मंगवाया गया है। विराटनगर स्थित पाण्डवेश्वर शिव भगवान का शिवलिंग सवा सात फिट का है, जिसमें शिव के ग्यारह स्वरूप एकादश रूद्र के रूप में विराजमान है। महाशिवरात्रि से एक दिन पहले 7 मार्च को हि भक्त पार्थिव शिवलिंग बनाना शुरू करेंगे, सवा लाख शिवलिंगों का 8 व 9 मार्च को पूजन एवं अभिषेक होगा। विशेष रूप से रूद्राक्षों को अभिमंत्रित किया जाएगा।

स्पेन से आएंगे स्वामी उमेश योगी : इस अवसर पर हिमालय से लाए गए विशेष रूद्राक्षों का पवित्र नदियों के जल के साथ पंचामृत से अभिषेक कर अभिमंत्रित किया जाएगा। पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को 9 एवं 10 मार्च को श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेन्द्र महाराज रूद्राक्ष प्रसाद स्वरूप प्रदान करेगें। इस धर्मोत्सव में स्पेन से स्वामी उमेश योगी महाराज शिवरात्रि महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही अनेकों संत-महात्माओं समेत क्षेत्रवासी इस आयोजन में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *