google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

यूथ ऑनेस्ट क्लब खुर्जा के अध्यक्ष बनें आशीष गुप्ता

खुर्जा , यूथ ऑनेस्ट क्लब खुर्जा की साधारण सभा 13मई 2024 को कटरा मंदिर में आयोजित हुई जिसमें सर्व समिति से श्री आशीष गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया कल दिनांक 7 jun 2024 को अध्यक्ष ने अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषित की एवम नवीन कार्यकारिणी का शपथ कराई

जिसमें (अध्यक्ष) ऑ.आशीष गुप्ता जी , (सचिव) ऑ.मनीष गुप्ता ,( कोषाध्यक्ष) ऑ.शेखर वर्मा, (उपप्रधान) ऑ.संदीप सिंघल,(उपसचिव)ऑ.विकासवर्मा, (सह कोषाध्यक्ष) ऑ.विकास सोनी, (चुनाव अधिकारी /प्रेक्षक) ऑ.ओम प्रकाश शर्मा, (सेवा कार्य संयोजक) ऑ.योगेंद्र गुप्ता, (सांस्कृतिक सचिव) ऑ.आकाश अग्रवाल, (मनोरंजन अध्यक्ष) ऑ.सजल वर्मा, (क्लब संयोजक) ऑ.प्रमोद भारद्वाज के रूप में जिम्मेदारी दी! इस इस सभा में क्लब संरक्षक की ऑ.अजमेर सिंह बालिया जी, ऑ.ईश्वर चन्द शर्मा जी, ऑ.राजीव वार्ष्णेय जी, ऑ.नितिन सिंघल जी, ऑ.अखिलेश वार्ष्णेय जी, ऑ.के. के.मित्तल जी, ऑ.विशाल पोद्दार जी,ऑ.यश गुप्ता जी, ऑ.पंकज गुप्ता जी, ऑ.निरंजन अग्रवाल जी, ऑ.विकास गोयल जी उपस्थित रहे!

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *