google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

भारत विकास परिषद का दिव्यांग शिविर का आयोजन

भारत विकास परिषद खुर्जा ने भारत विकास कन्या इंटर कॉलेज में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया। शिविर में खुर्जा, जहांगीराबाद और अगौता क्षेत्र के दिव्यांग बंधुओं ने भाग लिया। करीब 80 लोगों ने कृत्रिम उपकरण के लिए पंजीकरण कराया।

दिल्ली के भारत विकास विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र से डॉक्टर शिवम और कोऑर्डिनेटर अमित कुमार ने लाभार्थियों की जांच की। आगामी 23 मार्च को लाभार्थियों को कृत्रिम अंग, कान की मशीन और वॉकर बैसाखी वितरित की जाएगी।

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने भारत विकास परिषद को एक अनोखी समाजसेवी संस्था बताया। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने सभी लाभार्थियों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समूह गान प्रतियोगिता के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल और प्रांतीय महिला संयोजक का अग्रवाल गाजियाबाद से विशेष रूप से शामिल हुए।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *