बुलंदशहर : पावर कारपोरेशन में 12 लाख का घोटाला
बुलंदशहर के पावर कॉर्पोरेशन में बड़ा घोटाला सामने आया है। एक ठेकेदार ने जेई और एसडीओ की मिलीभगत से बिना काम के ही 12 लाख रुपए से अधिक का भुगतान करा लिया।
जेई और एसडीओ ने बिना साइट का निरीक्षण किए ही बिल का मेजरमेंट कर दिया। इसके बाद ठेकेदार ने तुरंत भुगतान भी ले लिया। मामले में और भी गंभीर खुलासे हुए हैं। ठेकेदार ने आगरा की एक फर्म का फर्जी प्रतिनिधि बनकर जाली हस्ताक्षर किए।
जब अधिकारियों को इस घोटाले की जानकारी मिली, तो उन्होंने फर्म से स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। कार्रवाई की आहट पाते ही ठेकेदार ने एक नया षड्यंत्र रचा। उसने जांच कर रहे अधिकारियों के खिलाफ झूठी शिकायत मेरठ के एमडी के पास कर दी।
मेरठ की एमडी ईशा दुहन ने पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।