Dailynews

यूपी विधानसभा के गेट पर MLA गुटखा खाकर थूका… सतीश महाना ने लगा दी क्लास

Share News
4 / 100

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. विधानसभा के प्रवेश गेट पर किसी विधायक ने गुटखा खाकर थूक दिया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जब गेट पर गुटका थूका हुआ देखा तो सदन में इसकी जमकर भर्तसना की और कहा कि मैं उस सदस्य का नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैंने उन्हें सीसीटीवी में देखा है. अच्छा होगा कि वह मुझसे मिलकर अपनी गलती मान लें.

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गेट की साफ सफाई करवाई और सदन में कहा कि ऐसा आचरण ठीक नहीं है. यह सदन सभी का है और साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी सभी की है. विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी घटना दुबारा नहीं होनी चाहिए.

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, “आज सुबह मुझे जानकारी मिली कि हमारी विधानसभा के इस हॉल में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूका है. इसलिए, मैं यहां आया और इसे साफ करवाया. मैंने वीडियो में उस विधायक को देखा है. लेकिन मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता. इसलिए, मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं. मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि अगर वे किसी को ऐसा करते देखें, तो उन्हें रोकें…इस विधानसभा को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है…अगर संबंधित विधायक आकर मुझसे कहें कि उन्होंने ऐसा किया है, तो अच्छा होगा; अन्यथा, मैं उन्हें बुलाऊंगा…”

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *