Dailynews

Bulandshahar  : ग्रामीणों ने किया तेंदुआ देखे जाने का दावा

Share News

अहार। क्षेत्र में एक बार फिर से तेंदुआ देखे जाने का शोर है। क्षेत्र के गांव सिकोही व जटपुरा समेत 10 गांवों के लोगों ने तेंदुआ देखे जाने का दावा किया है। इसकी सूचना मिलकर वन विभाग सजग हो गया और पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। वहीं, तेंदुआ की सूचना पाकर क्षेत्र के लोग सहमे हैं और वह खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं।

जिले में बुगरासी से लेकर अहार, अनूपशहर, कर्णवास और नरौरा तक का क्षेत्र गंगा किनारे वाला है। इस क्षेत्र में वन विभाग का हजारों बीघा जमीन पर वन भी है। अधिकतर स्थान ऐसे हैं, जहां पर समय-समय पर जंगली जानवर देखे जा चुके हैं। कई बार कई जंगली जानवर मरे हुए भी मिले। यह जंगली जानवर समय-समय पर वन से बाहर भी निकल आते हैं। एक साल से अधिक पहले एक जंगली जानवर ने खूब आतंक मचाया था। इसके हमले से कई पशु घायल हुए तो कई गायब हो गए थे। उस समय वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन काेई सफलता नहीं मिली और कुछ दिनों बाहर वह जानवर फिर से गायब हो गया। वहीं, अब पिछले कई दिन से क्षेत्र के गांव जटपुरा, मौजपुर, सिकोही, पंचदेवरा, बनवारीपुर, पोटा बादशाहपुर, बढ़पुरा, रजापुर, अहार और मुबारकपुर आदि गांवों में लगातार तेंदुआ देखे जाने का दावा किया जा रहा है। इन गांवों के ग्रामीण राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र, कुशलवीर सिंह, महेंद्र और कपिल आदि ने बताया कि सबसे पहले तेंदुआ गांव जटपुरा में देखा गया। इसके बाद अन्य गांवों में भी लगातार तेंदुआ देखा जा रहा हे। ऐसे में ग्रामीण सहमे हुए हैं और खेतों पर जाने से भी डर रहे हैं।

ग्रामीणाें ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी। विभाग की टीम ने गांव जटपुरा समेत कई स्थानों पर तेंदुआ जैसा बताए जाने वाले जानवर के पैरों के निशान देखे, जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह तेंदुआ के ही हैं। वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रमोद भारती ने बताया कि तेंदुआ जैसे पैरों के निशान दिखाई देने पर क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया है। साथ ही ग्रामीणों के साथ तेंदुआ की तलाश की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को सजग रहने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर डीएफओ विनीता सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से तेंदुआ को लगातार देखे जाने की बात सामने आ रही है। ऐसे में विभागीय अधिकारियाें को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ताकि जो भी जानवर है उसे जल्द पकड़ लिया जाए।

जिले में पिछले एक साल से अलग-अलग स्थानों पर तेंदुआ देखे जाने और हमला करने के मामले सामने आते रहे हैं। सबसे अधिक तेंदुआ नरसेना, अहार, ऊंचागांव और खानपुर के अनेक गांवों में देखा गया। तब तेंदुआ जैसा दिखाई देने वाले जंगली जानवर ने कई किसानों पर हमला किया तो कई पशुओं को उठाकर ले गया। साथ ही पशुओं व कुत्तों को घायल कर गया। इस दौरान कई गांवों में भी तेंदुआ पहुंचा, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी कि लगातार देखा जा रहा जानवर तेंदुआ है या फिर कोई और जानवर। इसे लगातार देखा जा रहा है और लोग सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *