Live News

बुलंदशहर : पुलिस ने बसपा नेता असलम कुरेशी समेत 12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस

Share News

बुलंदशहर के ककोड थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच एक दिन पहले हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इस घटना का वीडियो सामने आया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने बसपा नेता असलम कुरेशी समेत 12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही सिकंदराबाद सीओ और बुलंदशहर एसपी सिटी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिससे कि शांति बनी रहे।ककोड़ कस्बे में बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ, जिसमें कहासुनी के बाद मामला पथराव तक पहुंच गया। हनीफ पुत्र अलीमुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा हजमा घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान बसपा नेता के भाई ने फोन कर अपने परिवार के सदस्यों को बुलाया, जिन्होंने लाठी-डंडों, कांच की बोतलों से पथराव शुरू कर दिया। जान से मारने के इरादे से कई राउंड फायरिंग भी की गई, जिसमें हनीफ के दो बेटे, आरिफ और समीर, घायल हो गए।

सीओ सिकंद्राबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई है और अब कस्बे में शांति है। घायलों का मेडिकल कराया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, और कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *