बुलंदशहर : भाजपा नेता ने टेंट व्यापारी से वसूले 30 लाख, व्यापारी ने पुलिस से लगाई गुहार
बुलंदशहर, एक टैंट व्यापारी का परिवार इन दिनों एक तथाकथित भाजपा नेता और सजायाफ्ता मुजरिम की गुंडई के साए में जीने को मजबूर है। आरोपी न केवल टैंट व्यापारी को धमका रहा है, बल्कि उसके गुर्गे उसके साथ मारपीट भी कर रहे हैं।
आरोपी पर टैंट व्यापारी से 30 लाख रुपए धमकाकर वसूलने का आरोप है। अभी भी वह व्यापारी को लगातार धमकी और मारपीट कर रहा है। पीड़ित व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली नगर पुलिस से की है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। नगर के यमुनापुरम कॉलोनी निवासी मोहित मित्तल पुत्र कमलेश कुमार मित्तल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह नगर में टैंट का व्यापारी है। नगर निवासी एक सजायाफ्ता मुजरिम और तथाकथित भाजपा नेता उनसे लगातार अवैध वसूली कर रहा है। उन्हें डरा धमकाकर करीब 30 लाख रुपए वसूल लिए गए हैं।
अभी भी आरोपी अपने गुंडों के साथ मिलकर रंगदारी की मांग कर रहा है। सोमवार रात आरोपी ने उसे सड़क पर पकड़ लिया और उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी। आरोपी ने उसे रंगदारी न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वह और उसका परिवार दहशत में है। आरोपी सजायाफ्ता मुजरिम है।
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार का कहना है कि मामले की तहरीर मिल चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी चाहे कोई भी हो, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।