Latest

लखनऊ : 10 जनवरी से अग्निवीरों की भर्ती

Share News
5 / 100

लखनऊ में 10 जनवरी से अग्निवीर भर्ती का आगाज हो गया है। 22 जनवरी तक चलने वाली इस भर्ती में 13 जिलों के 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें रैली के लिए प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दी गई है।

सभी अभ्यर्थी जो एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम, लखनऊ में रैली में भाग लेंगे, उन्हें रैली अधिसूचना में दिए गए अनुसार दौड़ और परीक्षणों का अभ्यास करने की सलाह दी गई है।

सभी दस्तावेज लाने होंगे अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र और ऐसे सभी दस्तावेज मूल रूप में भर्ती स्थल पर ले जाने चाहिए। अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें।

सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वोत्तम अभ्यर्थियों का चयन करने के उद्देश्य से सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है। रैली से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करने वाले अभ्यर्थियों को बाद में किसी भी असुविधा से बचने के लिए भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) लखनऊ से संपर्क किया जा सकता है।

ये होगा रैली का शेड्यूल 10 जनवरी 2025: कानपुर नगर जिले के अंतर्गत कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली होगी।

11 जनवरी 2025: फतेहपुर जिले के अंतर्गत बिंदकी, फतेहपुर, खागा तहसील और गोंडा जिले के अंतर्गत गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली।

12 जनवरी 2025: कन्नौज जिले के अंतर्गत छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा और हसेरन तहसील के लिए और हमीरपुर जिले के अंतर्गत हमीरपुर, राठ, सेरीला और मौदहा तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली।

13 जनवरी 2025: लखनऊ जिले के अंतर्गत मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी), लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील के लिए और उन्नाव जिले के अंतर्गत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली।

14 जनवरी 2025: कानपुर देहात जिले के अंतर्गत रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा और भोगनीपुर तहसील के लिए और महोबा जिले के अंतर्गत कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली।

15 जनवरी 2025: औरैया जिले के अंतर्गत बिधूना, औरैया, अजीतमल तहसील और बांदा जिले के अंतर्गत बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी और पैलानी तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली।

16 जनवरी 2025: बाराबंकी जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील फ़तेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ के लिए और चित्रकूट जिले के अंतर्गत कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली।

17 जनवरी 2025: 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर तकनिकी की रैली।

18 जनवरी 2025: 13 जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक की रैली।

19 जनवरी 2025: 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर ट्रेड्स मैन (कक्षा 8वीं और 10वीं उत्तीर्ण) की रैली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *