खुर्जा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
बुलंदशहर में बीती देर रात चेकिंग के दौरान बुलंदशहर पुलिस की लूट के आरोपी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार हो गया।
थाना जहांगीरपुर पुलिस व स्वाट टीम माँचड़ नहर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी, तभी एक सफेद रंग की बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुके और बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे। जिसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को दी गयी। सूचना के आधार पर खुर्जा जंक्शन चौकी पुलिस टीम बदमाशों की तलाश करने लगी, तभी पुलिस टीम से घिरता देख बदमाशों ने अपनी बाइक परौरी चौराहे से कपना की ओर जाने वाली नहर पटरी पर मोड़ दी।
तभी हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गयी। अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में फिरोज उर्फ रिन्कू गोली लगने से घायल हो गया, जिसको घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार घायल बदमाशों की पहचान फिरोज उर्फ रिन्कू पुत्र छोटे खाँ निवासी बी हमदर्द नगर जमालपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ और आसिफ पुत्र आबाद निवासी ग्राम जामुनका थाना चण्डौस जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया है। बता दें कि उक्त बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिनके द्वारा दिनांक 04.12.2024 को थाना जहांगीरपुर क्षेत्रान्तर्गत एक महिला के साथ लूट की घटना कारित की गयी थी।