बुलंदशहर : स्कूल वैन और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में 14 बच्चे घायल
बुलंदशहर के अनूपशहर में घने कोहरे के कारण स्कूल वैन और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 14 बच्चे घायल हो गए। अलीगढ़ हाईवे पर हुए इस हादसे से चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर अनूपशहर एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
घायलों में से सात बच्चों की हालत गंभीर थी, जिन्हें तुरंत हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया। बाकी बच्चों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन के अनुसार सभी बच्चों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसा जेपी विद्या मंदिर की स्कूल वैन और ट्रक के बीच हुआ। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई थी। अचानक हुई इस टक्कर से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग बच्चों को बचाने के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रियंका गोयल और प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आयुषी सिंह अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को इलाज में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि हादसा कोहरे के कारण हुआ, और प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि सभी घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। चिकित्सकों की टीम बच्चों का इलाज कर रही है। हादसे की वजह कोहरा बताया गया, जो इस सीजन में सड़क हादसों की मुख्य वजह बन रहा है। प्रशासन ने हादसे के बाद वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है। कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है, जिससे ऐसी घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।