जालौन में धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश
जालौन माधौगढ़ पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। साथ ही इस रैकेट से जुड़े 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इस रैकेट के सदस्य पैसे का लालच देकर हिंदुओं का ईसाई धर्म में परिवर्तन कराते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला माधौगढ़ थाना क्षेत्र के खुदातपुरा इलाके का है।
खुदातपुरा के रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि केरल प्रांत से आये ईसाई समाज के कुछ लोग लगातार हिंदू समाज को धन का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे है। इस गांव के परिवारों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कर हिंदू समाज से ईसाई बनाने का काम कर रहे है। इस सूचना पर माधौगढ़ के सीओ शैलेंद्र वाजपेयी ने पुलिस टीम के साथ जाकर गांव में जाकर जांच की। जहां से पुलिस ने एक बोलेरो बरामद की है। जिसमें 100 बाइबिल, क्रास, ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकें आदि बरामद हुई है। साथ ही मौके से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
इस मामले में क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र वाजपेयी ने बताया कि जिन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह पता चला कि जिन लोगों को पकड़ा है। वह लोग को पैसों का लालच देकर हिंदू धर्म से ईसाई बनाते थे।