google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Politics

राजस्थान में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा: जानें किसे क्या मिला

जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम भजनलाल शर्मा के पास गृह और आबकारी विभाग है, तो वहीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त, पर्यटन सहित 6 विभाग दिए गए हैं. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को परिवहन के साथ 4 और विभागों की जिम्मेदारी मिली है. कृषि, ग्रामीण विकास और आपदा प्रबंधन के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बनाए गए हैं.

इस तरह शिक्षा विभाग, प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा की जिम्मेदारी मदन दिलावर को दी गई है. तो वहीं जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग बाबूलाल खराड़ी और ऊर्जा विभाग हीरालाल नागर को दिया गया है. बता दें कि राजस्थान में 30 दिसंबर को 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इसके बाद से विभागों के बंटवारे को लेकर कवायद शुरू हो गई थी.

जानें किसे मिला कौन सा विभाग

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा: सीएम भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग, आबकारी विभाग और एंटी करप्शन ब्यूरो समेत 8 विभाग हैं.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी: डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास समेत 6 विभाग मिले हैं

डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा: डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को उच्च शिक्षा विभाग और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग समेत 4 विभाग मिले हैं

डॉ. किरोड़ी लाल मीना: मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना को कृषि विभाग सहित 4 विभाग मिले हैं

राज्यवर्धन राठौड़: मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ को वाणिज्य एवं उद्योग और खेल विभाग समेत 5 विभाग मिले हैं

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *