Crime News

ओझा ने महिला को पिलाया टॉयलेट का पानी, दबाया गला

आजमगढ़ : आजमगढ़ में झाड़-फूंक और ओझा-गुनी के चक्कर में एक महिला की मौत हो गई. यह घटना कंधरापुर थाना के पहलवानपुर गांव की है, जहां शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर एक महिला अपनी सास के साथ ओझा के पास झाड़-फूंक कराने गई थी. बताया जा रहा है कि इस कथित ओझा ने 1 लाख रुपए में महिला को ठीक करने का ठेका लिया था. महिला की मां का आरोप है कि झाड़-फूंक के दौरान ओझा ने मेरी बेटी का गला दबाया, बाल पकड़कर घसीटा और टॉयलेट का पानी पिलाया. जब मेरी बेटी ने ऐसा करने से मना किया तो उसने कहा- बड़ा साया है, ऐसे नहीं भागेगा.

झाड़-फूंक के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ने पर ओझा उसे अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान मौका पाकर कथित ओझा फरार हो गया. महिला की मौत के बाद परिजन ओझा के घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. महिला की मौत के बाद सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फरार ओझा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला पहलवानपुर का है. प्राप्त सूचना के अनुसार बलिराम यादव की बेटी अनुराधा की शादी 2014 में रणधीर के साथ हुई थी. शादी के 10 साल बाद भी इन दोनों को कोई बच्चा नहीं हुआ. एक महीने पहले अनुराधा मायके पहलवानपुर आई थी. इस दौरान अनुराधा के परिजनों को किसी ने हरिजन बस्ती में एक ओझा के बारे में बताया. परिजनों का आरोप है कि ओझा ने महिला का बच्चा पैदा कराने के लिए 1 लाख का ठेका लिया था, जिसमें लगभग 22000 एडवांस के तौर पर ले चुका था. बाकी का पैसा बाद में देना था. कल दिन में मां और बेटी इस ओझा से झाड़-फूंक करवाने पहुंचे थे.

परिजनों के अनुसार कल अनुराधा अपनी मां के साथ ओझा के घर गई. इस दौरान ओझा चंदू ने अपनी पत्नी शबनम सहित दो और सहयोगियों के साथ मिलकर अनुराधा को बाल पकड़कर घसीटा, गला और मुंह जोर-जोर से दबाने लगा. यह सब लड़की की मां से बर्दाश्त नहीं हुआ. मां ने ओझा को ऐसा करने से मना किया. तब ओझा ने कहा- इसके ऊपर जबरदस्त छाया है. इसका यही एकमात्र उपाय है. हालांकि बच्चे की चाहत में यह झाड़-फूंक अनुराधा पर भारी पड़ी. इस दौरान अनुराधा की तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल मां की शिकायत पर चंदू, उसकी पत्नी शबनम और दो सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *