Crime News

बहनों ने व्यापारी को बोलीं- घर आ जाओ कोई नहीं है, संबंध बनाने के लिए रेडी हैं

Share News

लखनऊ के दुबग्गा इलाके में सर्राफा कारोबारी की हत्या ब्याज के बदले शारीरिक संबंध बनाने के दबाव में की गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो नाबालिग लड़कियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया- घटना का खुलासा करने में सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद ली गई इसके बाद हरदोई के अतरौली में रहने वाले गोलू (20), विनय कुमार उर्फ छोटू (19) और मशीड़ा माल निवासी हंसराज (20) को गिरफ्तार किया गया।

चौक के डहला कुंआ कॉलोनी निवासी रूप नारायण सोनी (65) सर्राफा थे। बेटे नीलेश ने बताया कि दुबग्गा सीते विहार कॉलोनी में पवन ज्वैलरी शॉप में गहने बनाने के साथ बिक्री भी करते थे। 18 मार्च को सुबह 10 बजे रूप नारायण घर से दुकान जाने की बात कहकर निकले थे।

देर रात होने पर वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर कॉल की गई। तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। काफी तलाश करने के बाद 19 मार्च को चौक थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार को रूप नारायण का शव घैला पुल के पास मिला। मंगलवार को बेटे ने रूप नारायण की शिनाख्त कर हत्या का केस दर्ज कराया था।

रूप नारायण की दुबग्गा इलाके में पवन ज्वैलर्स नाम से दुकान है। जहां रूप नारायण ज्वैलरी को बेचने और गिरवी रखने का काम करते थे। दुकान से 200 मीटर दूर रहने वाली महिला ने 24 दिसंबर को पैसे की जरूरत होने की वजह से जेवर गिरवी रखे। जिसके बदले में 65 हजार रुपए नगद मिले। जिसका 12 प्रति ब्याज देना था। महिला ने एक महीने का ब्याज दिया। इसके बाद पैसा न होने के चलते ब्याज नहीं दे पाई। दो महीना बीतने पर रूप नारायण महिला के घर जाकर बदसलूकी करने लगा। महिला के न मिलने पर उसकी नाबालिग लड़कियों को अपशब्द कहता।

घर आने जाने के दौरान रूप नारायण की नजर महिला की नाबालिग लड़कियों पर पड़ी। महिला के न मिलने पर उनका नंबर ले लिया। उसी पर मैसेज भेजकर गलत बातें लिखता। इस दौरान नाबालिग बहनों पर ब्याज के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। नाबालिग विरोध करती तो ब्याज का दबाव बनाकर उल्टा सीधा बोलता। रूप नारायण से तंग आकर दोनों बहनों ने सारी बातें मौसेरे भाईयों अतरौली हरदोई निवासी गोलू (20) पुत्र महावीर, विनय कुमार उर्फ़ छोटू (19) पुत्र महावीर और मशीड़ा माल निवासी हंसराज (20) पुत्र बलराम को बताईं।

पांचों ने मिलकर रूपनारायण की हत्या की योजना बनाई। गोलू और विनय एक एम्बुलेंस प्राइवेट अस्पताल में चलाते हैंं। जबकि हंसराज मेडिकल कॉलेज पर चाय की दुकान लगाता है और दोनों के एम्बुलेंस में हेल्पर का काम भी करता है। योजना के तहत दोनों बहनें रूप नारायण से संबंध बनाने को तैयार हो गईं। उसे कॉल करके अपने घर बुलाया।

रूप नारायण करीब 8 बजे दुकान बंद करके घर पहुंचा। जहां पहले से मौजूद भाइयों के साथ मिलकर एक घंटे बाद ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसे अपनी एम्बुलेंस से लेकर आईआईएम रोड घैला पुल की तरफ गए। जहां उसकी लाश नीचे फेंक दी। इस पूरी घटना की जानकारी नाबालिग लड़कियों ने अपनी मां को भी नहीं लगने दी।

लाश ठिकाने लगाने के बाद आरोपी दुकान की चाभी लेकर देर रात दुकान पहुंचे। जहां शटर तोड़कर अंदर गए फिर सारी ज्वैलरी लेकर गायब हो गए। इस दौरान दोनों लड़कियां बाहर की तरफ पहरा देती रहीं। लड़कियों को देखकर किसी को शक भी नहीं हुआ।

डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी की घटना होने के बाद सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश चल रही थी। इस दौरान ज्वैलर्स की लाश मिल गई। पुलिस आरोपियों को तलाशते हुए नाबालिग लड़कियों तक पहुंची। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *