Crime News

मेरठ : ऑनर किलिंग, सड़क पर गला दबाकर हत्या, प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी किशोरी

Share News

मेरठ में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। भाई ने 16 साल की बहन की सड़क पर गला दबाकर हत्या कर दी। प्रेम प्रसंग के चलते मर्डर करने की बात सामने आई है। घटना थाना इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू की है।

SP ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया कि घर वाले लड़की की शादी तय कर रहे थे, लेकिन लड़की प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी थी। इस बात को लेकर बुधवार को भाई-बहन में विवाद हो गया। भाई ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है।

रोकने के बाद भी प्रेमी से मिलती रही
पुलिस के अनुसार, नगला शेखू निवासी हसीन इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। उसकी छोटी बहन अमरीशा का दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमरीशा दो बार अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इससे हसीन बहुत परेशान था।

प्रेमिका के गांव में प्रेमी की बहन का ससुराल
प्रेमी का नाम मोहित है, जो सरुरपुर मेरठ का रहने वाला है। दरअसल, मोहित की बहन की नंगला शेखू में ससुराल है। मोहित यहां आता-जाता था। तभी उसकी अमरीशा से दोस्ती हो गई जो अफेयर में बदल गई। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाह रहे थे।

सुसाइड की धमकी दे रही थी युवती
बुधवार सुबह अमरीशा का पूरा परिवार एक साथ बैठकर उसके निकाह पर बातचीत कर रहा था। तभी अमरीशा ने कहा- वह मोहित के अलावा किसी दूसरे से शादी नहीं करेगी।

अगर घरवालों ने जिद करके शादी कराने का प्रयास किया तो वो जहर खाकर सुसाइड कर लेगी। परिवार के लोग अमरीशा को समझाया कि हमारा धर्म अलग है, शादी नहीं हो सकती। लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही।

लोगों ने बताया कि अमरीशा नहीं मानी तो उसके भाई हसीन को गुस्सा आ गया। पहले वह बहन को पीटते हुए घर से बाहर ले आया। इसके बाद धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जब वह बेहोश हो गई तो अस्पताल ले जाने के लिए अपने कंधे पर लिटाकर कर सड़क पर ले आया और फिर सड़क पर पटक कर उसके ऊपर बैठ गया। गला दबाकर मार डाला और शव को शेरूदीन की दुकान के सामने फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारे भाई हसीन को अरेस्ट किया लिया है। आरोपी हसीन शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *