ग्रेटर नोएडा में किसानों ने महापंचायत का किया आह्वान
दिल्ली/टीम डिजिटल। नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली एनसीआर से सटे ग्रेटर नोएडा में किसानों का हुजुम इकट्ठा हो रहा है। ग्रेटर नोएडा में किसान महापंचायत बुलाई गई है। प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किसानों की रिहाई के साथ अनेक मांगों को लेकर किसान महापंचायत होगी। इसके अलावा आगे के प्रदर्शन को लेकर किसान नेता रणनीति भी तैयार करेंगे।
किसान संगठनों ने सरकार और प्रशासन को कल तीन बजे तक का अल्टीमेटम दिया है कि सभी गिरफ्तार किसानों की रिहाई की जाए। साथ ही 10% का विकसित प्लॉट ,64% का मुआवजा , आवादी का निस्तारण , नक्शा नीति में संशोधन और गांव के विकास जैसे मुद्दों पर तीनो प्राधिकरण लिखित आश्वासन दें नहीं तो आंदोलन मजबूती से किया जाएगा।
राकेश टिकैत ने कहा-
महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। किसानों की जायज मांगों को लेकर भाकियू ने भी समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस महापंचायत में ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा समेत अन्य जिलों से किसान एकत्रित हो रहे हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि पहले भी किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत का ऐलान कर चुके हैं तब भी पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया था। किसान अपनी मांगों पर डटे रहेंगे।
किसानों की जल्द हो रिहाई: किसान नेता
गिरफ्तारी के डर से अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे। किसानों के साथ प्रशासनिक दुर्वयहार बर्दास्त नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक, किसान महापंचायत करीब दोपहर 12 बजे शुरू हो सकती है।
इस महापंचायत में प्राधिकरण के द्वारा किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण को लागू करने की मांग की जाएगी। वहीं जेल में बंद किसानों को रिहाई की भी मांग की जाएगी।