ऑटो ड्राइवरों और मजदूरों को मिलेंगे सस्ते घर, DDA की स्पेशल हाउसिंग स्कीम
दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) जनता के लिए योजनाओं के ऐलान करने में लग चुकी है. हाल ही में ‘आप’ सरकार ने महिलाओं और ऑटो ड्राइवरों के लिए खास स्कीमों की घोषणा की थी. ऐसे में अब उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना की अध्यक्षता में डीडीए ने एक विशेष हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी है.
यह योजना कंस्ट्रक्शन वर्क करने वाले मजदूरों, पीएम-विश्वकर्मा और पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, ऑटो ड्राइवरों, कैब ड्राइवरों, महिलाओं, एससी/एसटी श्रेणियों, वीर नारियों, पूर्व सैनिकों, वीरता पुरस्कार विजेताओं और दिव्यांगजनों के लिए होगी.
डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में मकानों पर इन श्रेणियों के लिए 25% की विशेष छूट का प्रावधान किया गया है. यह कदम उन लोगों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए है, जो दूसरों के लिए घर बनाते हैं और अन्य नागरिक सेवाएं प्रदान करते हैं.