Dailynews

गुजरात के भरूच में रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 कर्मचारियों की मौत

Share News
2 / 100

  •  दिल्ली । गुजरात में भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस का रिसाव होने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि चारों का तत्काल उपचार किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कंपनी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। दहेज थाने के निरीक्षक बी.एम. पाटीदार ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे ‘गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड’ (जीएफएल) की एक उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से कर्मचारी बेहोश हो गए।
  • पाटीदार ने बताया कि उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान भरूच निवासी राजेश कुमार मगनदिया (48), झारखंड के अधौरा की निवासी मुद्रिका यादव (29) और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के निवासियों सुचित प्रसाद (39) और महेश नंदलाल (25) के रूप में हुई है। जीएफएल ने एक मीडिया बयान में कहा कि घटना शनिवार रात लगभग आठ बजे हुई और टीम ने तुरंत गैस रिसाव का पता लगाकर उस पर काबू पा लिया।
  • कंपनी ने कहा “चार व्यक्तियों की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत वहां मौजूद हमारे व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र में उचित प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्हें उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए भरूच अस्पताल भेजा गया। दुर्भाग्य से, हमारे सभी प्रयासों के बावजूद, चारों व्यक्तियों की मौत हो गई।” बयान में कहा गया है कि कंपनी प्रत्येक मृत व्यक्ति के परिवार को उनके वैधानिक बकाया, बीमा लाभ और लंबित वेतन के पूर्ण भुगतान के साथ 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान करेगी।
  • जीएफएल ने कहा कि उसकी टीम अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है और सभी सुधारात्मक व निवारक उपायों को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भरूच उप-विभागीय मजिस्ट्रेट मनीषा मनानी ने कहा कि मृतकों में से तीन अन्य राज्यों के थे। “अंबेटा गांव के पास जीएफएल संयंत्र में गैस रिसाव के कारण चार लोगों की मौत हो गई। मनानी ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भरूच के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और जांच जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *