Crime News

पिकअप में गौ मांस की आशंका : गौ रक्षकों ने रूकवाई पिकअप

Share News
5 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिकअप गाड़ी RJ 14 GP 3201 बुधवार दोपहर में राजमार्ग से जयपुर से दिल्ली जा रही थी। गौ मांस की आशंका के चलते कुछ गौ रक्षकों ने उसे राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के सामने रूकवा लिया। पिकअप को जब खोलकर चेक किया तो उसमें मांस भरा हुआ था। जिसकी दुर्गन्ध से ही इस बाबत जानकारी हुई। लोगों का कहना था कि पिकअप में गौ मांस भरा हुआ है। कुछ गौ रक्षकों ने पिकअप पर चढकर उसका तिरपाल हटा दिया। गौ मांस की सूचना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई व हंगामा करने लगी। सूचना पर एसएचओ राजेश शर्मा भी मय जाप्ता के मौके पर पहुँचे। बाद में पिकअप को कोटपूतली थाने पर खड़ा करवा दिया। एसएचओ ने कहा कि गाड़ी के कागजात व जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *