Dailynews

Hathras Satsang : हाथरस में सत्‍संग के दौरान हुए भगदड़ हादसे में 100 से ज्‍यादा लोग मारे गए, हेल्‍पलाइन नंबर जारी 

Share News

हाथरस : हाथरस में सत्‍संग के दौरान हुए भगदड़ हादसे के बाद से आखिर वो बाबा कहां हैं, जिनके प्रवचन कार्यक्रम में इतनी बड़ी घटना हुई. भोले बाबा नारायण साकार विश्‍व हरी की ओर से यह सत्‍संग कार्यक्रम आयोजित किया गया था और उनका आशीर्वाद लेने और पैर छूने के चक्‍कर में 100 से ज्‍यादा लोगों की जान गई. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही ये बाबा फरार है और यूपी पुलिस तेजी से उसकी तलाश में लगी हुई है.

बड़ी बात ये भी है कि योगी सरकार इस घटना से काफी नाराज है और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.

जिस नारायण साकार के सत्‍संग कार्यक्रम में यह हादसा हुआ, वह अपनी पत्नी के साथ सत्संग करते हैं. इनके सत्संग को ‘मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम’ कहा जाता है.

एडीजी अनुपम कुलश्रेष्‍ठ के मुताबिक, कार्यक्रम की अनुमति एसडीएम स्‍तर से ली गई थी और उसी के हिसाब से पुलिस की व्‍यवस्‍था भी की गई थी. बाकी जांच की जा रही है. PAC के तीन कमांडेंट और एनडीआरएफ की दो कंपनियां मौके पर पहुंच रही हैं. हेल्‍पलाइन नंबर 05722227041 और 05722227042 जारी किए गए हैं. इसके अलावा कंट्रोल रूम की स्‍थापना की गई है. पुलिस फि‍लहाल मृतकों की पहचान कर पोस्‍टमॉर्टम कराने के बाद पार्थिव शरीर उनके घरों तक पहुंचाने के काम में लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *