पति ने मजाक में कहा- बंदरिया, तो तिलमिला गई बीवी, लगा ली फांसी
लखनऊ के सआदतगंज की रहने वाली तनु सिंह ने चार साल पहले राहुल श्रीवास्तव के साथ लव मैरिज की थी. सीतापुर से एक फैमिली फंक्शन से आने के बाद सभी घरवाले साथ बैठे हुए थे. तभी पति राहुल ने तनु को मजाक में बंदरिया कहकर चिढ़ा दिया. तनु, जो अपनी सुंदरता और लुक्स को लेकर काफी संजीदा थी और मॉडलिंग में रुचि रखती थी, को यह बात चुभ गई. वह इस मजाक को सहन नहीं कर पाई और गुस्से में फांसी लगा ली.

