google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

मैं पार्षद का बेटा हूं…बोलकर दरोगा को जड़ा थप्पड़

वाराणसी में भाजपा पार्षद के बेटे ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। मणिकर्णिका घाट के पास भीड़ ज्यादा थी। वहां पर नो-व्हीकल जोन लागू था। तभी 3 युवक बाइक से वहां आ गए। इस पर वहां तैनात दरोगा ने उनको रुकने के लिए कहा।

युवक उसके बाद भी नहीं रुका। बोला- आप हमें कैसे रोक सकते हैं? हम पार्षद के बेटे हैं। इस पर दरोगा ने कहा कि ठीक है और उसे पीछे कर दिया। इस पर अचानक से उसने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी युवक लेकर चौक थाने ले आए। दरोगा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं, युवक के परिजनों का आरोप है कि उसे पुलिस ने जमीन में बैठाए रखा, जिससे इसकी तबीयत बिगड़ गई। जबकि, उसने कुछ नहीं किया है। घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में भाजपाई थाने पहुंच गए और घेराव कर दिया। घटना चौक थाने से महज 50 मीटर की दूर स्थित मणिकर्णिका द्वार की है। चौक थाने में तैनात दरोगा अभिषेक त्रिपाठी ने बताया- नए साल पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने डायवर्जन लागू कराया था। भीड़ और यातायात सही रखने के लिए मैं ड्यूटी में लगा था। उसी दौरान पता चला कि मणिकर्णिका गली के पास सतुआ बाबा आश्रम मार्ग पर जाम लगा है।

मैं उसे सही करने पहुंचा और भीड़ को डायवर्ट करने लगा। वहां पर नो-व्हीकल जोन लागू था। उसी दौरान 3 युवक एक बाइक से मणिकर्णिका घाट की तरफ से वहां पहुंचे। कहा कि हमें जाने दो। इस पर हमने कहा कि थोड़ी देर रुकिए भीड़ छट जाने दो।

बोला- हम पार्षद के बेटे हैं, जड़ दिया थप्पड़ दरोगा ने बताया- युवक उसके बाद भी नहीं रुका। बोला कि आप हमें कैसे रोक सकते हैं? हम पार्षद के बेटे हैं। हमने कहा कि ठीक है और उसे पीछे कर दिया। इस पर अचानक से उसने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। युवक का नाम हिमांशु श्रीवास्तव है। उसके पिता बृजेश श्रीवास्तव हुकुलगंज से भाजपा पार्षद हैं।

दरोगा ने बताया- मैं संभल पाता, इसके पहले स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। फिर मैंने उसे पकड़कर साइड में किया और भीड़ से बचाया। इतनी देर में हिमांशु श्रीवास्तव के सहयोगी घाट की तरफ भागे, क्योंकि ये लोग किसी के अंतिम संस्कार में आए थे।

आरोपी की भगाने की कोशिश दरोगा अभिषेक ने बताया- कुछ ही देर में 40-50 लोग वहां पहुंच गए और लोगों से उलझ गए। हिमांशु श्रीवास्तव को वहां से भगाने की कोशिश करने लगे। इस पर मैंने अपने थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा को पूरी बात बताई और बड़ी मुश्किल से युवक को थाने लेकर आया। हिमांशु श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाने पहुंचे भाजपाई, घेराव किया मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपाई चौक थाने पहुंच गए। इस समय थाने पर भाजपा पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा के अनुसार, पीड़ित दरोगा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का मेडिकल कराया गया है।

वहीं, हिमांशु श्रीवास्तव के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे पुलिस ने जमीन में बैठाए रखा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उसकी हालत सही नहीं है। पुलिस कस्टडी में कबीरचौरा अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट है

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *