Latest

जौनपुर : कैमरा देखकर भड़के AI इंजीनियर के साला-सास, कहा- फोन बंद कीजिए, गलत हो जाएगा

Share News

‘भाईसाहब फोन बंद करिए, नहीं तो गलत हो जाएगा। हम लोग कोई बात नहीं करेंगे। अगर कुछ पता करना है तो कोर्ट जाइए।’ यह कहते हुए बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की सास और साला भड़क गए। अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु में उनके फ्लैट से मिला था।

इस मामले में 4 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। FIR में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया का नाम है।

शहर के पॉश इलाके रुहट्‌टा में 3 मंजिला बिल्डिंग में ससुराल वाले रहते हैं। बेल बजाई और आवाज दी, लेकिन कोई बाहर नहीं आया।

इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे। तभी दूसरी मंजिल से आवाज आई। छत पर इंजीनियर के साला और सास खड़े थे। वो गुस्से में थे। वीडियो बनाने की कोशिश की, तो मां-बेटे ने वीडियो बनाने से रोका। साले अनुराग ने कहा- पहले आप फोन बंद कीजिए।

उसने कहा- आप वीडियो कैसे बना रहे हैं? फोटो मत लीजिए। हम लोग खुद आपके पास आकर जवाब देंगे। लेकिन आप लोग इस तरह का काम करेंगे, तो भाईसाहब गलत हो जाएगा।

हम अतुल की सास और साले को नीचे बुलाते रहे, लेकिन दोनों कैमरा बंद करवाने पर अड़े रहे। साले ने कहा- आप लोगों पर केस करूंगा। मेरी परमिशन के बिना ये सब कर रहे हैं। जब तक हमारा वकील नहीं बोलेगा, हम लोग कोई बात नहीं करेंगे।

हम लोग आपको बुलाएंगे। पुलिस आएगी, तब बात होगी। सब बात होगी, सामने होगी, सबके सामने होगी। उनको भी बुलाया जाएगा, जिन्होंने आरोप लगाए हैं। सास ने कहा- कोर्ट जाइए, पता करिए..क्या चल रहा है। पड़ोसियों ने बताया- इन लोगों को 2 साल से जान रहे हैं। निकिता भी यहां नहीं रहती। इनकी कपड़े की दुकान है। उस पर आना-जाना होता है। इससे ज्यादा कुछ कह नहीं सकते।

वहीं, निकिता सिंघानिया के ताऊ सुशील सिंघानिया ने बताया कि मुझे मीडिया से पता चला कि उस सुसाइड में मेरा भी नाम शामिल है। कोर्ट में सारा मामला चल रहा था हमको उतनी जानकारी नहीं थी। मैं सिर्फ उसका गार्जियन था। निकिता कल तक आएगी, तब जाकर पूरा मामला साफ हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *