google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

कानपुर : 5वीं के छात्र का किडनैप-मर्डर, आरोपी बोला- रमजान में बीवियां संबंध नहीं बनाती

कानपुर के बिल्हौर में 5वीं के छात्र की हत्या कर दी गई। पांच मार्च को बॉडी को कुएं में फेंक दिया गया। छह मार्च को परिवार के पास 10 लाख रुपए फिरौती का मैसेज आया, तब पुलिस हरकत में आई।

24 घंटे के अंदर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की मदद से उसी गांव के नजर अली उर्फ हुसैनी (22) को अरेस्ट कर लिया। दूसरा आरोपी अजहर उर्फ अज्जू (24) फरार हो गया। हुसैनी ने पूछताछ के दौरान हत्या के पीछे का जो सच बताया, वो चौंकाने वाला है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर के मुताबिक, हुसैनी ने पूछताछ में कहा- रमजान का महीना है, घर में पत्नियां रोजे की वजह से संबंध नहीं बनाने दे रही थीं। इसलिए गांव के ही लड़के को अगवा कर लिया। सोचा कि सेक्सुअल डिजायर भी पूरी हो जाएगी और फिरौती में कुछ रुपए भी मिल जाएंगे।

प्लान के मुताबिक हुसैनी और अजहर उर्फ अज्जू को जानकारी थी कि किशोर रोज शाम को जिम जाता था। इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। चूंकि वह गांव के ही थे, इसलिए किशोर भी उन्हें बखूबी पहचानता था।

रात करीब 8:30 बजे जिम से वापस लौटते समय दोनों बहाने से उसे गांव से करीब आधा किमी दूर ले गए। रस्सी और राड का पहले से ही वहां इंतजाम करके रखा था। वहां ले जाकर किशोर को दोनों ने पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। दोनों ने रेप किया। इस दौरान चीखने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।

किशोर की हालत बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर में वह बदहवास हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया। जिंदा न रह जाए यह सोचकर सरिया से 40 से 42 बार पेट से लेकर छाती तक घोंपी और सिर पर लोहे की रॉड मारा। जब उसका शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ गया। इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद परिवार को मैसेज भेजकर 10 लाख की फिरौती मांगी।

अरौल इलाके के मकनपुर गांव में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर के 7 बेटे और 4 बेटियां है। इसमें सबसे छोटा 13 साल का किशोर 5वीं क्लास में पढ़ता था।हुसैनी ने हत्या करने के बादर बच्चे का मोबाइल अपने ही पास रख लिया था। 6 मार्च की सुबह 6.29 बजे उसने किशोर के मोबाइल से उसके बड़े भाई को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा। इसमें लिखा- तुम्हारा लड़का हमारे पास है। अगर लड़का जिंदा चाहिए तो शाम पांच बजे तक 10 लाख रुपये का इंतजाम कर दो। अगर पुलिस को खबर दी तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे। लेकिन परिवार के लोग लापता बेटे की तलाश में इतना परेशान थे कि किसी ने मैसेज ही नहीं चेक किया। इससे मर्डर करने वाला हुसैनी परेशान था कि घर वालों तक फिरौती का मैसेज रीड नहीं हो पा रहा है।

बातचीत करते हुए हुसैनी परिवार के लोगों से बोला बच्चे का फोन चेक कर लो। हो सकता है फिरौती के लिए कोई मैसेज आया हो। परिवार वालों ने अपने-अपने फोन चेक किए तो किशोर के बड़े भाई के वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज मिल गया। जिसके बाद परिजन परेशान हो गए क्योंकि मैसेज भेजने के बाद फोन फिर बंद हो गया था।

7.04 पर बच्चे के बड़े भाई ने फिरौती के मैसेज पर जवाब लिखा– खाता नंबर दो। 8.12 बजे लिखा– कहां भेजना है। 8.14 बजे लिखा- जगह बताओ। कोई जवाब न आने पर परिवार वालों को हुसैनी पर शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी।

भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हुसैनी को हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ की और तलाशी ली तो हुसैनी के कमर वाली जेब से किशोर का मोबाइल स्विच ऑफ हालत में मिला। इसके बाद सख्ती से पूछताछ में हुसैनी टूट गया और मर्डर केस का खुलासा कर दिया।

किशोर के शव का शुक्रवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच शव परिवार के लोग लेकर गांव पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ मृतक के घर पर थी। मृतक के परिवार ही नहीं गांव के लोगों की आंखों में गम और गुस्सा देखने को मिला। उसे कब्रिस्तान तक सैकड़ों लोगों की भीड़ तक लेकर पहुंची।

किशोर की हत्या में गिरफ्तार नजर हुसैन उर्फ हुसैनी घरों में पुताई कराने का ठेका लेता था। दूसरा आरोपी अज्जू राजमिस्त्री का काम करता है। यह दोनों रातोरात अमीर बनना चाहते थे जिसके चलते मर्डर के बाद फिरौती की साजिश रची। मृतक के परिवारीजनों ने बताया कि हत्यारोपी अजहर अली उर्फ अज्जू इलाके के सपा नेता शबाहत अली शीबू का भाई है। सपा नेता भी इससे पहले इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी और उसे जेल भेजा गया था। आरोप है कि सपा नेता ने ही मर्डर केस का खुलासा होने के बाद अपने छोटे भाई को अंडरग्राउंड कर दिया है।

DCP वेस्ट आरती सिंह ने बताया- मर्डर केस का खुलासा करने के बाद हुसैनी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। जबकि अज्जू की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द ही अज्जू को भी अरेस्ट करके जेल भेज दिया जाएगा। दोनों ने मिलकर ही पूरी वारदात को अंजाम दिया है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *