कौशांबी : नैनी जेल में कैदी की लाश पेड़ से लटकी मिली
प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बुजुर्ग कैदी पेड़ से फंदे पर लटका मिला। घटना से कुछ देर पहले ही उसने जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात की थी। शनिवार शाम को कैदियों की गिनती के दौरान एक बंदी कम निकला।
इसके बाद खोजबीन शुरू हुई तो दरी गोदाम के पास उसका शव आम के पेड़ से लटका मिला। कैदी हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। जेल प्रशासन ने इसे आत्महत्या बताया है।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। मृतक की पहचान कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी उदय राज लोध के रूप में हुई।
11 जून, 2020 को उदय राज लोध और उसके भाइयों का बाग के आम तोड़ने को लेकर पड़ोसी मान सिंह से झगड़ा हो गया। इसके बाद तीनों भाइयों ने मान सिंह की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 23 दिसंबर, 2023 को इस केस में कोर्ट ने तीनों भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई।
उदय राज को इसी साल 20 जुलाई को कौशांबी से नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। उसके दोनों भाई भी इसी जेल में सजा काट रहे हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक, घटना से पहले उदय राज ने जेल में बंद अपने भाई ज्ञान सिंह से मुलाकात की थी। थोड़ी देर बाद वह गायब हो गया। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई तो गमछे के सहारे उसका शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पत्नी राजकली ने बताया- नवरात्रि में जेल में उनसे मुलाकात हुई थी। वह बिल्कुल ठीक थे और अच्छे से बातचीत कर रहे थे। हमने उन्हें खाना खिलाया। उन्होंने मुझे समोसा खाने के लिए कहा, लेकिन मैंने कहा कि हम समोसा खा कर आए हैं, आप खा लीजिए।
हमने पूछा कि क्या आपको पैसा चाहिए, उन्होंने कहा कि 600 रुपए दे दो। हमने 600 रुपए दिए। जब मैं जेल से लौटने लगी, तो उन्होंने कहा कि अगली बार आने पर मेरे कपड़े दूसरे ले आना। मैंने कहा, ठीक है। हम वहां से चले आए।

